सूचना लेखन Suchana Lekhan
लेखन
1.‘सूचना' का अर्थ Information देना, या सूचित करना, या ऐसी बात जिसे सब को बताना जरुरी है आदि से होता है।
2.यह कम शब्दों में औपचारिक रूप से लिखी गई जानकारी होती है। किसी विशेष बात या सूचना को लिखकर सार्वजनिक किया जाता है।
3. सुखद, दुखद, व्यवसायिक, कानूनी या फिर आधिकारिक आदि सूचना के प्रकार होते हैं।
4.सूचना लिखते समय ध्यान मे रखना चाहिए कि सूचना किसे देनी है और क्या सूचना देनी है।
सूचना की भाषा सरल होनी चाहिए।
5. सूचना जिस बारे में हैं, उसकी समय सीमा कितनी है।
6. समय और दिनांक स्पष्ट होनी चाहिए।
7. सूचना लम्बी नहीं होनी चाहिए।
8. सूचना की लिखावट सुन्दर और पढ़ने योग्य होनी चाहिए।
9.प्रश्न-पत्र में शब्द की सीमा दी गई है, तो ध्यान रखना है कि आप उसी शब्द सीमा में अपनी सूचना को पूरा लिखें ।
10. स्थान और पता सही लिखा होना चाहिए।
11. सूचना जारी करने वाले का या जिसके द्वारा सूचना दी जा रही है उसका पद लिखा होना चाहिए।
12.सूचना लेखन का प्रारूप कुछ इस प्रकार होना
चाहिए :-
i. सबसे पहले शीर्षक के रूप में ‘सूचना’ लिखा जाना चाहिए।
ii. सूचना देने वाली संस्था का नाम
iii. दिनांक
iv. विषय
v. सूचना लेखन (प्रश्न के अनुसार सूचना लिखें)
vi. सूचना देने वाले का पद
vii. सूचना देने वाले का नाम
viii. सूचना देने वाले का पता
1)आप विद्यालय की हेडगर्ल हैं, आपका नाम 'साक्षी' है। गांधी जयंती के अवसर पर आपके विद्यालय ने स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसके लिए विद्यालय के पास वाली बस्ती में साफ़-सफ़ाई करने और लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाए जाने का निश्चय किया गया है। इसकी सूचना देते हुए एक सूचना आलेख तैयार कीजिए।
सरस्वती विद्या मंदिर
मनीष नगर, नागपुर
महाराष्ट्र
सूचना
_/_/20_ _
स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान
सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि आगामी 2 ऑक्टोबर को "गाँधी दिवस" के उपलक्ष्य में गाँधी जी के सपनों को साकार करने के लिए पास वाली बस्ती में साफ़ सफाई करवाने और स्वच्छता के लिए उन्हें जानकारी देने का निर्णय विद्यालय ने लिया है। कार्यक्रम के लिए सुबह 10 बजे सभी छात्र विद्यालय से जाऐंगे। 12 बजे तक कार्यक्रम चलेगा, फिर सभी विद्यालय वापस आ जाऐंगे।
इच्छुक विद्यार्थी अपनी क्लास, सेक्शन, रौल नम्बर,
क्लास हेड के पास 29 सितम्बर तक लिखवा दें।
साक्षी सिन्हा
हेडगर्ल
Comments